देवरिया, मार्च 24 -- देवरिया, निज संवादता।शनिवार को परिषदीय विद्यालय के कक्षा चार का हिन्दी का प्रश्न पत्र देखकर छात्र परेशान हो गए। पेपर में कक्षा पांच के चार प्रश्न आए हुए थे। इसे देख शिक्षकों ने इसके बारे में आलाधिकारियों को दिया। इसकी जानकारी होने पर पेपर के चारों प्रश्नों को बदल दिया गया। इसके बाद छात्रों ने राहत की सांस लिया। शनिवार को कक्षा चार में हिन्दी का प्रश्न पत्र था। शिक्षकों ने कक्षा चार के छात्रों को हिन्दी का पेपर दिया। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो से पांच और जूनियर में कक्षा से आठ के छात्रों को पेपर दिया गया था। कक्षा चार के छात्रों को हिन्दी का पेपर दिया गया था। जिसे देख छात्र छात्राओं में अफरा तफरी मच गई। छात्रों ने पेपर शिक्षकों को दिखाया। हिन्दी के प्रश्न पत्र में अति लघु उत्तरीय प्रश्न संख्या छह, लघु उ...