रामपुर, अगस्त 30 -- रामपुर,संवाददाता। ग्रीनवुड स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में हॉकी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, ज्वाइंट डायरेक्टर समीना खान और प्रधानाचार्य एन.के.तिवारी ने किया। सभी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला और एक हॉकी खिलाड़ी के रूप में देश के लिए उनकी उपलब्धियों को गिनाया। प्रतियोगिता में पहला मैच कक्षा चार के ग्रीन हाउस और व्हाइट हाउस के बीच खेला गया। जिसे व्हाइट हाउस ने 2-0 से जीता। इसके बाद कक्षा पांच का मैच ब्लैक हाउस और व्हाइट हाउस बीच हुआ। जिसमें व्हाइट हाउस की टीम 1-0 से विजयी रही। बालिका वर्ग में कक्षा छह की ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के बीच हुआ। जिसे ब्लू हाउस ने 1-0 से ...