गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की एक कॉलोनी में आठ वर्षीय कक्षा चार के छात्र को अगवा कर कुकर्म करने का प्रयास किया गया। लोगों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। अलग अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवक का आठ वर्षीय पुत्र कक्षा चार का छात्र है। बच्चा रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच एक युवक आया और बच्चे को चाकलेट देने की बात कहकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने बच्चे के साथ अश्लील हरकत करनी शुरु कर दी। चीखने पर आरोपी ने बच्चे का मुंह दबा दिया। किसी तरह बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के हाथ पर काट लिया और शोर मचा दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दूसरे समुदाय...