प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- फाफामऊ। शांतिपुरम सेक्टर-ए में रहने वाले कक्षा ग्यारह के छात्र ने शनिवार देर रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह घर वालों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। छात्र की मौत से मोहल्ले के लोगों में मातम पसरा रहा। जानकारी के मुताबिक शांतिपुरम सेक्टर ए के अरविंद कुमार केसरवानी चकबंदी विभाग में सीओ हैं। उनका 14 वर्षीय छोटा बेटा आरुष केसरवानी गद्दोपुर स्थित गंगागुरकुलम स्कूल में कक्षा ग्यारह में पढ़ता था। अरविंद केसरवानी वर्तमान में ललितपुर जनपद में कार्यरत हैं। वह छुट्टी पर घर शांतिपुरम आए थे। शनिवार की रात आरुष उन्हें प्रयागराज जंक्शन पर ड्युटी पर जाने के लिए छोड़कर आया था और रात करीब दो बजे के बाद अपने कमरे में छत में लगे पंखे ...