देवरिया, अप्रैल 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। सनबीम स्कूल सोंदा में बुधवार को विभिन्न कक्षाओं के टोली नायकों को शपथ दिलाई गई। टोली नायकों ने कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन करने का संकल्प लिया। उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने कहाकि विद्यालय में पठन-पाठन के अबाध गति से चलते रहने के लिए छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने की महती आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सनबीम स्कूल देवरिया में प्रत्येक कक्षा के लिए दो-दो कक्षा नायकों/ नायिकाओं का चयन किया। उनके कक्षा अध्यापकों/अध्यापिकाओं ने टोली नायकों को नाम पट्टिका(बैज) प्रदान किया है। इसमें कक्षा प्रथम अ अतिक्षा व अर्थ प्रताप, प्रथम ब रुद्र व पृषा, द्वितीय अ सानवी व अर्यांश, द्वितीय ब वैष्णवी व अमृत,तृतीय अ माही व त्रिशान, तृतीय ब नव्या व अद्विक, चतुर्थ अ मार्या व शशांक ने शपथ ग्रह...