वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के सामाजिक समावेशन अध्ययन केंद्र और नोमुरा ट्रस्ट फॉर लाइफलॉन्ग इंटीग्रेटेड एजुकेशन इंडिया की तरफ से बुधवार को 'कोविड-19 के निहितार्थ : सीखे गए सबक और भविष्य की राह' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। केएन उडुप्पा प्रेक्षागृह में आयोजित यह कार्यक्रम पूर्व कुलपति प्रो. वाईसी सिम्हाद्री को समर्पित था। अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कोविड-19 की प्रारंभिक चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि महामारी ने ऑनलाइन शिक्षण को वह मान्यता दी, जिसका पूर्व में पर्याप्त रूप से अभाव था। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ऑनलाइन शिक्षण का उपयोग पूरक के रूप में होना चाहिए, न कि कक्षा शिक्षण के विकल्प के रूप में। मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सक्लानी ने कहा कि म...