कोटद्वार, जुलाई 27 -- नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड़ स्थित महर्षि विद्या मंदिर में सीबीएसई की ओर से आयोजित कक्षा कक्ष में ए आइ इंटेलीजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार दोपहर को आयोजित कार्यशाला में सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन विनय भटनागर व विवेक पाठक ने ए आई की भूमिका, उपयोगिता व शिक्षण में ए आइ के नवाचारों पर शिक्षकों को जानकारी दी। साथ ही ए आइ आधारित उपकरणों जैसे चैटबाट, एडाप्टिव लर्निंग साफ्टवेयर व वर्चुअल लैब्स आदि के व्यवहारिक प्रयोग सिखाए। प्रधानाचार्य रवींद्र गुसांई ने कहा कि आज आधुनिक तकनीक से जुड़ना और उसे शिक्षा के साथ जोड़ना समय की मांग है। सीबीएसई द्वारा शिक्षकों को इस दिशा में प्रशिक्षित करना सराहनीय प्रयास है। प्रशिक्षण में सीबीएसई के कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों से आए शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

हि...