अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में वाणिज्य व विधि संकाय में कक्षा-कक्षों की बदहाली पर छात्रों में नाराजगी है। गुरुवार को आर्यन छात्र संगठन ने कुलसचिव का घेराव कर विरोध जताया। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को आक्रोशित छात्र कुलसचिव कार्यालय पहुंचे। कुलसचिव का घेराव कर कहा कि वाणिज्य व विधि संकाय में कक्षा कक्षों की हालत बेहद खराब है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं। छत से पानी टपक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...