एटा, सितम्बर 5 -- घर जाने के लिए कक्षा एक की छात्रा ने किडनेप की कहानी रच डाली। सिर्फ पांच रुपये के सहारे वह स्कूल से निकलकर रोडवेज बस स्टैंड तक पहुंच गई। यहां से आगे जाने के लिए वह अपनी योजना बना रही थी कि अचानक उसने किडनेप की बात बस चालक को बताकर सभी को चौका दिया। दो दिन तक चली जांच के बाद पुलिस ने पूरी घटना का पटाक्षेप किया है। जिला अलीगढ़ थाना अकराबाद के गांव सिकंदरपुर निवासी संदीप कुमार ने बेटी पूर्वी का एटा के केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक में दाखिला करा दिया था। पूर्वी का परिवार से अलग रहकर पढ़ने का मन नहीं था। परिजनों के मना करने के बाद भी उसे दादा के साथ पढ़ाई करने के लिए एटा भेज दिया। उसे रोजाना माता-पिता की याद आती थी। दादा भी उसे भेज नहीं रहे थे। गुरुवार को उनसे घर जाने की योजना अपने मन में बना ली। उसके पास पांच रुपये थे। जैसे ही...