शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- शाहजहांपुर । कोहरे और ठंड को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया। अब ये स्कूल दस बजे से खुलेंगे। कोहरे और ठंड को लेकर डीएम ने स्कूलों की टाइम-टेबल में परिवर्तन किया गया। इसमें सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के विद्यालय शामिल हैं। इस बदलाव में समय बढ़ाने की मांग कर रहे अभिभावकों को काफी राहत मिली है। डीएम ने कहा, नियम तोड़ने पर विद्यालय पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...