संतकबीरनगर, जुलाई 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों का नवीन सत्र शुरू हुए तीन माह बीत गया है। गर्मी की छुट्टियां भी खत्म हो गई है, लेकिन अभी तक बच्चों को पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। बच्चे बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि विभाग ने कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान कर दिया है। लेकिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को अभी भी किताबों का इंतजार है। हालांकि विभाग का दावा है कि जल्द ही सभी विद्यालयों तक पाठ्य पुस्तकें पहुंच जाएंगी। जनपद के कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को किताबें अप्रैल माह में नवीन सत्र शुरू होने के साथ ही मिल गई थीं। लेकिन कक्षा एक से तीन के बच्चों के पाठ्य पुस्तकों की डिमांड जाने में ही देरी हो गई थी। इस कारण समय से पाठ्य पुस्तकें प्राप्त नहीं हो सकीं। विभ...