समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- सिंघिया। प्रखंड के सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सोमवार से त्रैमासिक परीक्षा शुरू हुई है। इसमें कक्षा एक से आठ तक करीब 33 हजार 431 बच्चे शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर शिड्यूल जारी की गई। तय शिड्यूल के तहत सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। जिसमें कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक हुई। जिसमें कक्षा एक और दो के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली गई। जबकि उमवि में 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई है। इसमें करीब 1665 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यह परीक्षा भी दो पालियों में ली गई है। परीक्षा कला, विज्ञान व वाणिज्य सभी संकाय के बच्चों की हो रही है। पहली से आठ तक त्रैमा...