गोपालगंज, जून 4 -- गोपालगंज के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिया गया नया अनुभव गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक होमवर्क से निखरेगी बच्चों की प्रतिभा गोपालगंज। नगर संवाददाता गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की अनूठी पहल गोपालगंज के सरकारी स्कूलों में देखने को मिल रही है। इस बार परंपरागत होमवर्क की बजाय बच्चों को ऐसे कार्य दिए गए हैं,जो उनकी कल्पनाशक्ति, सामाजिक समझ और अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने में भी मददगार होंगे। शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा एक के विद्यार्थियों को इस वर्ष होमवर्क में मिट्टी से पांच फल बनाने और उनमें रंग भरने की गतिविधि दी गई है। इस प्रयास का उद्देश्य बच्चों के भीतर रंगों की पहचान, सृजनात्मकता और हाथों के समन्वय को विकसित करना है। इस तरह की कला आधारित गतिविधियां बालमन को सहज रूप...