बदायूं, दिसम्बर 18 -- उसहैत, संवाददाता। क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा से दूसरे समुदाय के चार नाबालिग किशोरों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी नाबालिग है, जिसके चलते उनके पिता को नोटिस जारी किए गये हैं। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कस्बा के एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। बेटी को स्कूल आते-जाते समय कस्बा में रहने वाले नाबालिग चार किशोर पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं। किशोरों द्वारा उसकी बेटी से लगातार अश्लीलता की जा रही है। फब्तियां कसी जा रही हैं। आरोप है कि बुधवार को जब उसकी बेटी रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी रास्ते में उसे मिले। आरो...