गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे 40 हजार रुपए की नकद व जेवरात मोदीनगर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी टाईल्स लगाने वाले दूसरे समुदाय के युवक पर लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। उनकी 13 वर्षीय पोती कक्षा आठ की छात्रा है। उन्होंने बताया कि श्मशान घाट पर दूसरे समुदाय का एक युवक पत्थर लगाने के लिए आता था। इसी बीच युवक ने अपना मोबाइल नम्बर बच्ची को दे दिया और फिर दोनों के बीच बात होने लगी। आरोप है कि तीन माह पहले युवक घर पर आया और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपी वीडियो वायरल करन...