बिजनौर, अक्टूबर 7 -- चांदपुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कक्षा 8 के छात्रा खुशबू एक दिन की एसडीएम बनी। खुशबू ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। वहीं संबंधित विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय इस्माईलपुर (जलीलपुर) की कक्षा आठ की छात्रा खुशबू को एक दिन की एसडीएम बनाया गया। एसडीएम नितिन तेवतिया न्यायालय में उपस्थित होने के कारण तहसीलदार आलोक कटियार ने खुशबू को एसडीएम का चार्ज दिया। खुशबू ने एसडीएम की कुर्सी पर बैठते ही तहसील कार्यालय की जानकारी ली। संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवनियुक्त एसडीएम खुशबू ने कार्यालय मे आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। खुशबू ने बताया कि वह आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी विद्या...