देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में संचालित एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी प्रबंधक को पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर सोमवार को भी कोतवाली पुलिस विद्यालय पहुंची और जांच की। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शहर के एक मोहल्ले में संचालित इस विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है। विद्यालय का प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा अपनी पद और शक्ति का दुरुपयोग कर छात्रा से लगातार दरिंदगी करता रहा और डराता-धमकाता था। जब भी उनकी बेटी स्कूल में शौचालय के लिए जाती, प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा उसे अपने कार्यालय से जुड़े शौचालय में बुला लेता और उसके साथ दुष्कर्म करता था। उसने कई बार मासूम के साथ हैवानियत की। इस मामले म...