आगरा, नवम्बर 6 -- थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद से कक्षा आठ का छात्र लापता हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक गांव बाद निवासी तेजपाल का 14 वर्षीय पुत्र अंशु उर्फ रोहित कक्षा आठवीं का छात्र है। वह बुधवार दोपहर एक बजे से घर से कहीं निकल गया। 30 घंटे से अधिक का समय गुजर गया है। परिजनों ने काफी तलाश की। अंशु का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। अंशु के पिता तेजपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बच्चे की तलाश की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...