देवघर, अक्टूबर 10 -- पालोजोरी प्रतिनिधि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा अष्टम में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया योजना के तहत कल्याण विभाग की ओर से नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। शनिवार को शनिवार को अनारकली प्लस टू हाई स्कूल में बनाए गए क्लस्टर पॉइंट से 22 स्कूलों में पढ़ने वाले कल 1084 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जाएगा। साइकिल का वितरण विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के हाथों किया जाएगा।इस सम्बन्ध में पालोजोरी के प्रभारी बीईईओ अमिताभ कुमार झा ने सभी 22 स्कूल के संयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वह अहर्ताप्राप्त छात्र-छात्राओं को क्लस्टर पॉइंट लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधायक के हाथों साइकिल प्राप्त कर सके।उन्होंने यह बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा अष्टम में पढ़ने वाले एससी, एसटी, ओ...