पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र-छात्राएं कक्षाओं में अपनी सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करें और अपने ज्ञान विज्ञान का विकास करते हुए स्वयं के साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कही। वे गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा आयोजित नवागंतुक स्वागत समारोह- 2025 को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सत्र 2023 के शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। नवागंतुक स्वागत समारोह का आयोजन हिंदी विभाग के सत्र 2024-26 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं और पीएचडी सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। -संगीत काव्य पाठ हास्य-व्यंग्य अनुभूति साझा व नृत्य की गई प्रस्तुत : -कार्य...