गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विद्यालय प्रमाणीकरण के राउंड 01 के तहत फेज 02 का आयोजन जिले के 39 विद्यालयों में किया जाना है। जिसके तहत सीएम एसओई, बीएएलवी और पीएमश्री विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं का मूल्यांकन 24 और 25 जुलाई 2025 को होगा। इस कार्य के लिए बगल के विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित करते हुए बुधवार को सर जेसी बोस विद्यालय में शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने किया। डीईओ अहमद द्वारा सभी शिक्षकों को सही तरीके से सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया। मूल्यांकन में बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ तार्किक क्षमता पर भी जोर देने की बात कही गयी। प्रशिक्षण एजुकेशन इनशिएटिव टीम के द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...