रांची, जुलाई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। चान्हो के स्कूल में पहली कक्षा की बच्ची के क्लास रूम में बंद रहने की घटना के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने शनिवार को एक आदेश जारी किया। इस आदेश के अनुसार प्राचार्यों से कहा गया है कि विद्यालय बंद होने से पहले प्रत्येक कक्षा, शौचालय आदि की जांच के बाद ही ताला लगाया जाए। इसके लिए सुविधानुसार रोस्टर आधारित दायित्व शिक्षकों को सौंपा जाए, ताकि किसी के अवकाश पर रहने पर कार्य प्रभावित नहीं हो और इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों या अभिभावकों द्वारा दी गई किसी भी सूचना पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और उनसे विनम्रता के साथ संवाद किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...