मेरठ, जून 10 -- सरूरपुर। सरूरपुर बिजलीघर से जुडे गांव कक्केपुर के एक मोहल्ले में पिछले चार दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका होने के चलते करीब 200 परिवारों के घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। भीषण गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान हैं और बिजली उपकरण पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने सरूरपुर बिजलीघर पहुंचकर घंटो तक हंगामा किया और नारेबाजी की। गांव कक्केपुर निवासी अली मोहम्मद, नीरज, योगेश, अहसान, संदीप, मेहरदीन, इस्लाम, अकबर, विनोद, बिरजू, संजय, राजा, विपिन, नपीस, सतीश आदि ने सोमवार को सरूरपुर बिजलीघर पर पहुंचकर हंगामा किया। बताया कि सैनी वाले मोहल्ले में मस्जिद के पास रखा हुआ ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से फुंका हुआ है ...