दरभंगा, जुलाई 11 -- तारडीह, संवाद सूत्र। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व ग्रामीण एसपी ने सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। मामला मुहर्रम के मौके पर ककोढ़ा में कंरट लगने से एक की मौत व कई लोगों के घायल होने का है। अपर समाहर्ता (लोशिनि) पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन में विधि व्यवस्था में मानक प्राटोकॉल तथा मोर्हरम के पूर्व बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की बात कही गई है। वहीं, विद्युत कार्यपालक अभियंता बेनीपुर द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में कहा गया है कि उनके सहायक अभियंता, कनीय अभियंता या लाइनमैन को किसी स्थानीय पदाधिकारी ने ककोढ़ा चौकी मिलान जुलूस के समय अस्थायी तौर पर बिजली काटने का कोई निर्देश नहीं दिये जाने के कारण घटना घटी है। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप ...