बदायूं, नवम्बर 6 -- ककोड़ाधाम (बदायूं), संवाददाता। रुहेलखंड के ऐतिहासिक मेला ककोड़ा में कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा में साधु-संतों से लेकर श्रद्धालुओं तक ने डुबकी लगाकर पूजन किया। पूर्णिमा पर करीब सात लाख लोगों ने गंगा स्नान किया। प्रशासन की चौकस व्यवस्था के बीच पहुंचे श्रद्धालओं में आस्था चरम पर दिखाई दी। इस दौरान पुलिस और गोताखोर सतर्क रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था फेल हो गई और मेला स्थल से कादरचौक तक सात घंटे तक भीषण जाम रहा। बदायूं जिले के कादरचौक की कटरी में मेला ककोड़ा में बुधवार को पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना की। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने हवन किया तो किसी ने अपने बच्चों का मुंडन कराया। गंगा घाट पर ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुब...