नवादा, मई 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ककोलत सहित जिले के पर्यटकों स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। भारत व पाकिस्तान के बीच गोलीबारी व मिसाइल अटैक की घटना के बीच ककोलत समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीएम व एसपी को इस आशय के निर्देश दिये गये हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग को मुख्य सचिव व डीजीपी संबोधित कर रहे थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने में जुटा है। पर्यटकस्थलों की निगरानी तत्काल बढ़ा दी गयी है। उस इलाके की पुलिस को इससे संबंधित दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के साइबर प्रभावित इलाकों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। वारिसलीगंज समेत अन्य इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर...