नवादा, जून 25 -- नवादा/गोविन्दपुर, हिप्र/संसू बिहार के कश्मीर ककोलत पर प्रकृति की लगातार कुदृष्टि बनी हुई है। एक बार फिर सोमवार को ककोलत में लगातार बारिश की वजह से भीषण सैलाब आया। जिससे ककोलत जलप्रपात में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। दोपहर करीब 11:30 बजे ककोलत जलप्रपात में भीषण सैलाब आया। उस वक्त करीब 300-400 पर्यटक वहां कुंड में स्नान कर रहे थे। ककोलत में सैलाब की आहट मिलते ही वन विभाग के कर्मियों व वोलंटियरों द्वारा उन्हें बाहर निकलने का संदेश दिया गया। परंतु पर्यटक बारिश में जलप्रपात का आनंद उठाने में इस कदर लिप्त रहे कि उन पर कर्मियों के संदेश का कोई असर नहीं पड़ा। आखिरकार कर्मियों द्वारा उन्हें दबाव डालकर बाहर निकाला गया। परंतु तब तक ककोलत में सैलाब की रफ्तार तेज हो चुकी थी। सीढ़ियों पर भी इस दौरान काफी तेज पानी निकलने लगा। ऐसे मे...