नवादा, मई 17 -- नवादा, अरविन्द कुमार रवि। सूबे का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों की भीड़ बेकाबू होते जा रही है। ककोलत पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या हर दिन नया रिकार्ड बना रही है। अभी तक पर्यटकों का एक दिन में आने का 20 हजार का अधिकतम रिकार्ड बना है। शुक्रवार को 19 हजार 800 पर्यटक ककोलत जलप्रपात पहुंचे। ऐसे में ककोलत में भीड़ को नियंत्रित करने में वन विभाग की काफी फजीहत हो रही है। वन विभाग ने इसके लिए ककोलत में कई नये नियम बनाये हैं। इसके तहत ककोलत जलप्रपात कुंड में हर आधे घंटे बाद सायरन बजेगा। सायरन की आवाज पर पर्यटकों को कुंड खाली कर देना होगा। नहीं करने पर वन कर्मी उन्हें जबरन कुंड से बाहर करने के लिए विवश होंगे। भीड़ की संख्या को देखते हुए कोई अनहोनी घटना न घटे इसके लिए वन विभाग ने ये नया नियम बनाया है। छेड़खानी के ...