नवादा, दिसम्बर 29 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि सूबे के कश्मीर के रूप में चर्चित नवादा जिले का ककोलत जलप्रपात नये साल में पर्यटकों के लिए एक नये लुक में सज-धज कर तैयार हो रहा है। इको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने की योजना के तहत यहां नेचर ट्रेल और लैंडस्केपिंग की तैयारी की जा रही है। वन विभाग इसके लिए तैयारियों में जुटा है और एक जनवरी के पहले तक इसे मूर्तरूप दिये जाने की योजना है। इसका उद्देश्य सर्दियों के दिनों में भी सैलानियों को ककोलत में आकर्षित करने की है। ताकि गर्मियों के साथ-साथ पर्यटक सर्दियों में भी ककोलत आ सकें और ककोलत जलप्रपात के साथ-साथ ककोलत अभयारण्य की प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठा सकें। यदि सब कुछ ससमय तैयार हो गया तो अगले वर्ष पर्यटक ककोलत के जलप्रपात के साथ-साथ ककोलत के अभयारण्य में प्राकृतिक भ्रमण पथ एवं भू-दृश्य सज्जा का आन...