बदायूं, नवम्बर 10 -- उझानी में ककोड़ा मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दंपति ट्रॉली की साइड लगने से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। थाना सहसवान क्षेत्र के गांव पत्थरचूहा निवासी 40 वर्षीय रंजीत अपनी 38 वर्षीय पत्नी रजनी के साथ कपड़ा मेला देखकर गांव वापस लौट रहे थे। कादरचौक-उझानी मार्ग पर फतेहपुर गांव के पास ट्रॉली को ओवरटेक करते समय साइड लगने से बाइक गिर गई, जिससे दंपति मामूली रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...