बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया परिवार का इकलौता बेटा अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिजन चीखते-चिल्लाते रह गए, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कादरचौक इलाके में लगे मेला ककोड़ा धाम गंगा घाट पर बुधवार को स्नान करने पहुंचे कादरचौक थाना क्षेत्र के दुर्जन नगला गांव निवासी परिवार के इकलौते बेटे की डूबकर मौत हो गई। बताया गया कि 31 वर्षीय चरण सिंह पुत्र रामचंद्र अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंगा स्नान के लिए मेले में आया था। स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब...