आरा, जून 27 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड की ककीला पंचायत में सरपंच पद के लिए हो रहे उप चुनाव में अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ क्रान्ति कुमार ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। नौ जुलाई को होने वाले उप चुनाव में सरपंच पद पर पांच प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें ककीला पंचायत के धर्मपीपरा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह, दिऊल निवासी मनोज कुमार, ककीला गांव निवासी मोहम्मद वशी इमाम, उगना गांव निवासी रामाकांत राम, नेत्र पोखर रेपुरा टोला निवासी व्यासमुनि यादव को अलग-अलग चुनाव चिह्न दिया गया है। चुनाव चिह्न मिलने के बाद से ही अभ्यर्थियों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। निर्वाची पदाधिकारी क्रान्ति कुमार ने बताया कि नौ जुलाई को सरपंच पद के लिए ककीला पंचायत के 16 मतदान केन्द्रों पर मत पड़ेंगे। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी क...