मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- ककरौली पुलिस ने तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर एक भैस, एक कटिया, 48 हजार रुयेए व एक छोटा हाथी बरामद किया है। आरोपियों ने दो दिन पूर्व गांव भुवापुर में एक मकान से भैस व कटिया चोरी की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 31 जुलाई की रात्रि गांव भुवापुर में चोरों ने सतेन्द्र के घेर से दो भैस व दो कटिया चोरी कर ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। देर रात ककरौली थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह ने टीम के साथ नया गांव मार्ग पर चैकिंग के दौरान छोटा हाथी में सवार चोर पिंकु निवासी ग्राम सदरपुर थाना बहसुमा, मेरठ, राहुल व नितिन उर्फ काला निवासीगण गांव बिहारगढ़, थाना भोपा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक भैस व एक कटिया बरा...