रामपुर, नवम्बर 19 -- महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार चमरौआ ब्लॉक की न्याय पंचायत ककरौआ में विद्यालय समय उपरांत मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मनकरा में किया गया। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ मदनलाल वर्मा, ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां, एआरपी परितोष चौहान, नोडल शिक्षक संकुल प्रसन्न प्रकाश, शिक्षक संकुल चमन सिंह गौतम, अनिकेत प्रकाश सक्सेना, राफिया खानम, रफत जहां, हरिराम एवं रामकिशोर के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ ने ऑनलाइन जो भी सूचनाएं विभाग द्वारा मांगी जा रही हैं उन्हें समय से पूर्ण करने और एसआईआर कार्य जिम्मेदारी से करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। कंपोजिट विद्य...