रामपुर, जून 23 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के अताईनगर गांव निवासी विक्की यादव (17 वर्ष) अपने एक अन्य मित्र बब्लू के साथ रविवार को किसी काम से रामपुर गया था। शाम को वहां से वापसी अपने घर जाते समय ककरौआ से भंडपुरा गांव के बीच बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में विक्की यादव की मौत हो गई और बब्लू घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जबकि,घायल का जिला अस्पताल में उपच...