शाहजहांपुर, जुलाई 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर निगम तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में शहरवासियों को एक और नई सुविधा मिलने जा रही है। नगर निगम द्वारा शहर के ककरा इलाके में लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपर्पज सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसकी बुनियाद कुछ ही समय में रखी जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाला यह भवन पूरी तरह से सुविधाओं से लैस होगा। इसमें विवाह समारोह, धार्मिक कार्यक्रम, सामाजिक आयोजनों सहित अन्य छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि इसका किराया कम रखा गया है, ताकि गरीब व मध्यम वर्ग के लोग भी बिना अधिक खर्च किए सामुदायिक भवन का लाभ उठा सकें।...