श्रावस्ती, अप्रैल 23 -- इकौना, संवाददाता। राप्ती नदी के ककरा घाट पर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मजदूरों के रहने के लिए टीनशेड डाल कर आवास बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पुल निर्माण की सामग्री भी पहुंचना शुरू हो गई है। राप्ती नदी के मझौवा ककरा घाट होकर लक्ष्मनपुर सिरसिया मथुरा ललिया, तुलसीपुर देवी पाटन मंदिर तक आवागमन का रास्ता साफ हो गया है। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय के प्रस्ताव पर शासन की ओर से निर्माण कार्य को मंजूरी मिली। इसके साथ ही 71 करोड़ रुपए भी जारी कर दी गई। पैसे मिलते ही पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राप्ती नदी किनारे भुतहा गांव के पास सड़क किनारे टीनशेड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस सेतु निर्माण के साथ ही दोनों तरफ अप्रोच बनाया जाएगा। इससे तमाम प्रकार की परेशानियां झेल रहे ग्रामीणों को आवागमन म...