अमरोहा, जुलाई 10 -- क्षेत्र के गांव ककराली माफी निवासी कारपेंटर की कोलकाता में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक ने एक घंटा पहले ही परिजनों से फोन पर बात भी की थी। सूचना पर परिजन कोलकाता के लिए रवाना हो गए। वहीं युवक की मौत के पीछे क्या कारण रहे, फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ककराली माफी से जुड़ा है। यहां रोहदास सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी मुनेश देवी के अलावा पांच बच्चे हैं। उनका तीसरे नंबर का 25 वर्षीय बेटा सरजीत सिंह कारपेंटर था जो कुछ दिन पहले ही गांव निवासी ठेकेदार शेर सिंह के साथ मजदूरी करने के लिए कोलकाता गया था। सरजीत के अलावा क्षेत्र के दूसरे युवक भी ठेकेदार के साथ गए थे। सभी लोग कोलकाता के नरेंद्रपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं।...