बदायूं, जुलाई 11 -- क्षेत्र के कस्बा ककराला में गुरुवार की शाम सरेराह एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घायल ने एक स्थानीय भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसके ससुर को हिरासत में लिया है। ककराला के वार्ड संख्या 16 निवासी सरफराज उर्फ भूरा बॉस पुत्र फुरफुंद अली नगर पालिका के सामने बाजार में खड़ा था। आरोप है कि इसी बीच कस्बे का ही एक भाजपा नेता बाइक से आया और बर्फ काटने वाली कुल्हाड़ी से उसके ऊपर कई बार किए। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। तभी वह पूर्व विधायक मुस्लिम खां के घर के चबूतरा पर गिर गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी घर दबिश दी औ...