बदायूं, अप्रैल 18 -- मस्जिद के नाम पर चंदा जुटाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि क्षेत्र में बिना अनुमति हो रहे मस्जिद निर्माण को पुलिस ने रुकवा दिया। निर्माणकर्ता को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने और राजस्व विभाग की टीम ने मस्जिद के निर्माण कार्य को रुकवाते हुए उसे सील कर दिया। इस मामले में अलापुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 19 का है। यहां ईदगाह मार्ग के पास मरहूम डॉ. नवीदाद खान की जमीन है। जिस पर उनकी मरहूम पत्नी इच्छा के अनुसार उनके पुत्र मस्जिद निर्माण करा रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ दातागंज केके तिवारी, थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह व हल्का लेखपाल मनोज सोलंकी ने प्रारंभिक जांच के बाद मस्जिद के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मस्जि...