बदायूं, सितम्बर 11 -- दिल्ली के एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान में युवक स्मैक बेचते हिरासत में लिया गया, जिसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। हिरासत में लिए गए युवक ने कई तस्करों के नाम कबूले हैं। नारकोटिक्स पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए दिल्ली पुलिस ने ककराला कस्बे में दबिश दी है। कस्बा ककराला के बोर्ड संख्या 12 के रहने वाले तल्हा खान उर्फ चिंटू पुत्र अजहर अली को दिल्ली नारकोटिक्स पुलिस ने जेएनयू में स्मैक बेचते रंगे हाथ हिरासत में लिया था, जहाँ पूछताछ में उसने कस्बा निवासी दर्जन भर लोगों के नाम कबूले हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए ककराला पुलिस के साथ आज दबिश दी। दबिश से पहले ही आरोपी फरार हो गए, जिसके चलते नारकोटिक्स पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। आपको बता दें कि कस्बा ककराला में स्मैक की बिक्री व लत से अब तक दर्जनों ...