बदायूं, अप्रैल 29 -- 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष में ककराला में अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए शहीद हुये शहीदों की याद में आठ से 10 मई तक तीन दिन मेला लगेगा। मेला लगाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव की मांग पर एसडीएम सदर ने अनुमति दे दी है। शहीद मेला के आयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव व शहीद मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष साजिद अली ठेकेदार ने कहा कि शहीद मेला का अनौपचारिक उदघाटन 30 अप्रैल को ककराला नगर कांग्रेस कार्यालय पर शाम छह बजे किया जाएगा। शाहजहांपुर से शहीद अशफाक उल्लाह खान के पौत्र अशफाक उल्लाह खान अनौपचारिक उदघाटन करेंगे। कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ककराला के अमर शहीदों को याद किया जाएगा। मेला में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। शहीद मैराथन, फिल्म शो, कठपुतली शो, गोष्ठि...