बदायूं, जून 5 -- अलापुर थाना क्षेत्र में लगातार तेंदुआ की आवाजाही बनी हुयी है, जिसकी वजह से किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया है। ग्रामीण तेंदुआ को लेकर भयभीत हैं। तेंदुआ एक बछड़े एवं नीलगाय को निवाला बना चुका है। वन विभाग द्वारा तेंदुआ की तलाश में गश्त जारी है। ककराला क्षेत्र के खेतिहार इलाके में दो माह पूर्व मादा तेदुआ को पेड़ पर दो शावकों के साथ देखा गया था। जिसके बाद से तेंदुआ को लगातार अलग-अलग स्थानों पर देखा जा रहा है। बुधवार के लिए ग्रामीणों ने तेंदुआ के पगमॉर्क ककराला क्षेत्र के तराई जंगल में देखे। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना के बाद मुख्यालय से डीएफओ पीके वर्मा ने टीम भेज दी और गश्त शुरू करा दी। टीम के लिए देर शाम तक की गश्त में कहीं पर तेंदुआ से संबंधित मूवमेंट नहीं मिला। जंगल में जो पगमॉर्क ...