गंगापार, नवम्बर 21 -- भुंडा चौकी क्षेत्र के ककरम गांव में दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना से पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। आरोप है कि एक दर्जन से अधिक बाइक सवार युवक लाठी-डंडों से लैस होकर अचानक एक महिला के घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर तांडव मचाया। ककरम गांव निवासी प्रिया पांडेय पुत्री प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ ही परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटा, जिससे सभी घायल हो गए। पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह घटना का वीडियो बना लिया, जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। घटना के वीडियो सहित सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...