वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी, संवाद। ककरमत्ता ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर में चाइनीज मंझे से मंडुवाडीह निवासी सुमित जायसवाल (22 वर्ष) घायल हो गया। उसकी पलक और नाक कट गई। वह खुद ही अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे सात टांके लगाए गए। इसके बाद उसने घर और मित्रों को सूचना दी। परिजनों के अनुसार सुमित स्कूटी से कहीं जा रहा था। ककरमत्ता ओवरब्रिज पर चाइनीज मंझे की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...