श्रावस्ती, सितम्बर 13 -- जमुनहा,संवाददाता। विकास खंड हरिहरपुर रानी के ककरदरी गांव के पास राप्ती नदी ने तेज कटान शुरू कर दिया है। नदी की धारा में दर्जनों किसानों की उपजाऊ भूमि समा गई है। इससे गांव को भी कटान का खतरा पैदा हो गया है। नेपाल के भोज भगवानपुर से निकलकर भारत के ककरदरी गांव के पास प्रवेश करने वाली राप्ती नदी हर वर्ष कटान के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही है। राप्ती नदी ने ककरदरी गांव से मरी माता मंदिर को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग मार्ग का बड़ा हिस्सा काट लिया था। वहीं इस वर्ष नोमेन्स लैंड से ककरदरी के बाहर बने पुल को भी कटान की चपेट में लिया है। प्रशासन की ओर से कुछ ठोकर बनाए गए, लेकिन दर्जनों ठोकर जमींदोज हो चुके हैं और अभी तक कोई अधिकारी स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। किसान कमामाश शेख ने कहा मेरी 10 बीघा जमीन नदी में समा ...