सीवान, जुलाई 14 -- ममबड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड की बहुआरा कादिर पंचायत के भलुआ लोहार टोली से होकर कई गावों में जाने वाली सड़क बद से बदतर हो गई है। यू कहे तो देश के आजादी के बाद केंद्र और राज्य सरकार के फंड से ग्रामीण क्षेत्र के तमाम सड़के का पक्की करण हो गया लेकिन आज भी आजादी के बाद से यह सड़क पर ईटीकरण तक नहीं हो सका। मजे की बात तो यह है कि कुछ दूरी तक सड़क का निर्माण कराया गया , उसके बाद सड़क को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया। बारिश के मौसम में वार्ड संख्या एक के तमाम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है खास तौर पर महिलाएं सहित बूढ़े बच्चे कई बार फिसलकर गिर चुके हैं। इसका निर्माण को लेकर वार्ड संख्या एक के ग्रामीण अनेकों बार सड़क का निर्माण की गुहार लगा चुके है आश्वाशन भी मिला है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। वार्ड संख्या ...