नई दिल्ली, जनवरी 28 -- किआ के पोर्टफोलियो में 7-सीटर कैरेंस को तेजी से सफलता मिली है। इसने सेगमेंट में सबसे ऊपर रहने वाली मारुति अर्टिगा को जबरदस्त टक्कर दी है। ऐसे में कंपनी अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने की तैयारी में है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन दोनों कार को एक साथ मिड 2025 तक लॉन्च करेगी। कैरेंस फेसलिफ्ट और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में किआ EV6 के डिजाइन की झलक देखने को मिलेगी। कैरेंस का मुकाबला, मारुति अर्टिगा और XL6 से होता है। अपडेटेड किआ कैरेंस और कैरेंस EV ट्राइंगुलर LED हेडलाइट्स के साथ आएंगी, जो अपकमिंग किआ EV6 के जैसी है। इसमें कनेक्टेड LED DRL, नए डिजाइन के आगे-पीछे का बंपर और पूरी चौड़ाई में फैली टेललाइट्स मिलने की भी उम्मीद है। फेसलिफ्...