हाजीपुर, फरवरी 23 -- हाजीपुर। नि.सं. बाल श्रम उन्मूलन के लिए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे धड़-पकड़ अभियान के तहत शनिवार को जिला स्तरीय गठित धावादल ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे अवस्थित कई होटलों और संसथानों में छापेमारी की। इस दौरान भगवानपुर प्रखंड से 01 बाल श्रमिक को एक होटल से विमुक्त कराया गया। है। श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना ने बताया यह जानकारी देते हुए बताया कि मेसर्स गणेश मिष्ठान एवं चाट समोसा भंडार के नियोजक ने इमादपुर के रितेश कुमार से हेल्पर के रूप में काम ले रहे थे। जिसक बाल श्रम कार्य से को विमुक्त कराया गया। बाल श्रमिक से बात करने पर पता चला कि उन्हें नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जा रहा था। बाल एवं किशोर श्रम (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1986 यया संशोधित, 2016 के आलोक ...