गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र के रामकरन सेतु पुल पर जाली न लगने के कारण सुसाइड पॉइंट बन गया है। गंगा नदी पर बना यह पुल सैदपुर से चंदौली की तरफ जाने का रास्ता है। यहां से रोजाना हजारों वाहन और लोग गुजरते हैं। लेकिन इसके किनारों पर कोई सुरक्षा जाली नहीं लगी है, जिससे यह आत्महत्या करने वालों के लिए एक 'सॉफ्ट टारगेट' बन चुका है। पिछले कुछ महीनों में इस पुल से कई लोगों ने छलांग लगाकर जान दे दी है। बीते अक्टूबर महीने में सैदपुर की रहने वाले युवती ने इस पुल से नदी में कूदकर जान दे दी थी। इसके पूर्व अगस्त माह में एक अन्य महिला ने भी इसी पुल से कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। इसके अलावा यहां अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिनमें कुछ की जान गंगा में मछली मारने वाले मल्लाहों ने बचाई है। घटनाओं को रोकने के लिए समाजसेवी रमेश यादव डब्...